Hanuman Jayanti Hanuman Ji Ka Janm Kaise or Kaha Huwa

Images by Google

हनुमान जन्मोत्सव जिसे Hanuman Jayanti कहा जाता है यह एक हिन्दू पर्व है जिसे हर हिन्दू पुरे दिल से मनाता है।

यह चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन हनुमानजी का जन्म हुआ था और वे चिरंजीवी है मतलब अमर है जो की त्रेता युग से अभी तक जीवित है

और श्री राम जी का नाम जाप कर रहे हैं। Hanuman ji को कलयुग में सबसे प्रभावशाली और शक्तिशाली भगवन में से एक माना जाता है।

Hanuman Jayanti 2023 – 6 April 2023 Thursday

वैसे तो hanuman ji ka janm kahan hua tha उसपे चर्चा चली आ रही है इसलिए इस विषय पे हम ज्यादा कुछ तो नहीं बता सकते लेकिन सूत्रों की मने तो।

हिंदू पौराणिक कथाओं में Bhagwan Hanuman के जन्म स्थान से जुड़ी कई कहानियां हैं। कुछ में हनुमान का जन्म झारखंड के गुमला जिले के अंजन गांव की एक गुफा में हुआ बताया जाता है

जबकि कुछ अन्य लोगों ने उनके जन्मस्थान का नासिक के पास महाराष्ट्र की अंजनेरी पहाड़ियों के रूप में दावा किया है।

रामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास जी ने बताया है की हनुमान जी का जन्म ऋषियों के आशीर्वाद के फलस्वरुप हुआ है

एक बार वानरराज केसरी प्रभास तीर्थ में पहुंचे वहां कुछ महर्षि समुद्र के किनारे पूजा कर रहे थे । तभी एक विशालकाय हाथी आकर ऋषियों की पूजा में खलल डालने लगा, उत्पात मचाने लगा ।

वानरराज केसरी ने यह देखा और उन्होंने हाथी के दांत तोड़ दिए और उसका वध कर दिया। सभी ऋषि वानरराज केसरी से बहुत प्रसन्न हुए और उन्हें आशीर्वाद दिया कि उन्हें महापराक्रमी, इच्छा अनुसार रूप धारण करने वाला, पवन के समान वेग वाला और रुद्र के तेज वाला पुत्र प्राप्त होगा।

Hanuman  ji  के जन्म के बारे में विस्तार से जानने के लिए निचे click  करे